मैनपुरी में डिंपल ने किया चुनाव प्रचार, बोलीं – यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है…

डिम्पल यादव ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने यहां से संघर्ष किया था और समाजवादी पार्टी भी जनता के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने सपा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य विकास करना है. हम माताओं, बहनों को न्याय दिलाएंगे.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने जनसम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने मैनपुरी की जनता से उन्हें बहुमत से जीताने का अनुरोध किया. डिंपल ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित भी किया.

उन्होंने कहा कि हम सबके साथ और हौंसले से मैनपुरी चुनाव भारी मतों से जीतेंगे. यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. नेताजी इसी धरती से निकल कर आगे बढ़े और धरती पुत्र कहलाए. डिंपल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह धरती नेताजी का सम्मान बढ़ाने का काम करेगी.

डिम्पल यादव ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने यहां से संघर्ष किया था और समाजवादी पार्टी भी जनता के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने सपा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य विकास करना है. हम माताओं, बहनों को न्याय दिलाएंगे.

डिंपल ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि हमारा विश्वास है कि मैनपुरी की जनता इस लड़ाई में हमारा साथ देगी और नेताजी की समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. एक तरफ जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी में लगातार सभाएं कर रहें हैं और लोगों को डिंपल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ डिंपल की भी नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला जारी है.

मैनपुरी उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बना हुआ है. शायद यही वजह भी है कि चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच सभी दूरियां खत्म होती प्रतीत हो रही हैं. बहरहाल, अब देखना यह है कि मैनपुरी में क्या सपा नेताजी का गढ़ बचा पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Related Articles

Back to top button
Live TV