जौनपुर में चर्चाएं तेज, क्यों पीछे हटे धनंजय सिंह?…नामांकन के एक दिन पहले चुनाव लड़ने से इनकार!

सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि धनंजय की पत्नी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया था. धनंजय ने किया इनकार तब BSP ने टिकट बदला.

जौनपुर-उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट….अब इस सीट पर जो चुनावी मुकाबला होगा वो बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होगा.क्योंकि लोकसभा का चुनाव बहुत नाजुक और अहम मोड़ पर चल रहा है. ऐसे में जौनपुर bsp सुप्रीमों मायावती ने बड़ा दांव खेल दिया है. एक बार फिर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. मायावती के फैसले ने जौनपुर लोकसभा सीट के चुनावी गणित को पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है.साथ ही मायावती के अचानक टिकट बदलने के फैसले ने सबको चौंका दिया है.

माना जा रहा था कि भाजपा और बसपा के बीच इस सीट पर चुनावी मुकाबला हो रहा है.लेकिन, श्याम सिंह यादव को सिंबल दिए जाने से जौनपुर सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.

वहीं जौनपुर में श्रीकला के टिकट कटने को लेकर खबर सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि धनंजय की पत्नी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया था. धनंजय ने किया इनकार तब BSP ने टिकट बदला. धनंजय सिंह ने BSP कोऑर्डिनेटर को बता दिया था. नामांकन के एक दिन पहले धनंजय ने चुनाव लड़ने से इनकार किया. पिछले हफ्ते जेल से जमानत पर धनंजय सिंह छूटे हैं. अब सियासी गलियारों में चर्चाएं ये चल रही है कि आखिर क्यों पीछे हटे धनंजय सिंह?

Related Articles

Back to top button