International Yoga Day; दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर पर बैठकर किया योग, देखकर हतप्रभ हुए लोग !

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां एक योग शिविर में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने योग कर लोगों के लिए नजीर पेश की. शिविर में दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर योगाभ्यास करते हुए नजर आए.

रायपुर; आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व भर में योग की धूम है. देश व प्रदेश के लगभग सभी जिलों में योग शिविर का आयोजन किया गया. कई राज्यों के सीएम व मंत्रियों ने योग शिविरों में शामिल हुए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां एक योग शिविर में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने योग कर लोगों के लिए नजीर पेश की. शिविर में दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर योगाभ्यास करते हुए नजर आए.

वहीं, तमिलनाडु के रामेश्वरम में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास नजारा देखने को मिला. यहां समुद्र तट पर लोगों ने पानी के अंदर योग किया. यह दृश्य लोगों को खूब भा रहा है. दरअलस, योग भारत की प्रचीन पद्धति है. इसका जनक महर्षि पतंजलि को माना जाता है. विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 से प्रारंभ हुआ था. आज पीएम मोदी अमेरिका में भारतीय समय के अनुसार करीब 5.30 बजे सामूहिक योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Related Articles

Back to top button