दिव्यांग छात्रा ने पैरों से पत्र लिखकर स्मृति ईरानी से की मदद की अपील, केंद्रीय मंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

दीपिका ने दिव्यांगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर अमेठी की सांसद समृति ईरानी को पत्राचार किया है. उन्होंने पत्र लिखकर सांसद ईरानी से मदद की अपील की है. छात्रा दीपिका का आरोप है कि उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से कोई मदद नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन से दिव्यांग दीपिका को कोई लाभ नहीं मिला है.

स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से एक दिव्यांग छात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहानी दीपिका नाम की एक दिव्यांग छात्रा की है जो कला वर्ग से ग्रैजुएशन कर रहीं है. भले ही सरकार दिव्यांगों के सशक्तिकरण को लेकर बड़े दावे क्यों ना कर रही हो लेकिन वास्तव में कहीं ना कहीं कोई चूक तो रही है जिसके कारण दिव्यांग छात्रा दीपिका को सांसद स्मृति ईरानी को पत्र लिखना पड़ा.

दीपिका ने दिव्यांगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर अमेठी की सांसद समृति ईरानी को पत्राचार किया है. उन्होंने पत्र लिखकर सांसद स्मृति ईरानी से मदद की अपील की है. छात्रा दीपिका का आरोप है कि उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से कोई मदद नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन से दिव्यांग दीपिका को कोई लाभ नहीं मिला है.

इसी बावत दिव्यांग छात्रा ने अपने पैरों से स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर मदद की अपील की. हालांकि अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छात्रा के पत्र को संज्ञान में भी लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिव्यांग छात्रा दीपिका के पिता से फोन पर बात भी की.

अमेठी के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने छात्रा के घर अचलपुर पहुंचकर उनके पिता की बात स्मृति ईरानी से कराई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दीपिका के पिता से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी हर संभव मदद करेंगी. छात्रा दीपिका और उनके परिवार को इस आश्वासन के बाद अब उनकी सहायता हो पाने की थोड़ी उम्मीद जगी है.

Related Articles

Back to top button