बेटी को सामने मरते देखती रही मां… DM के ड्राइवर की बेटी की सरेआम गोली मारकर हत्या

Murder Case: हाथरस में डीएम राहुल पांडेय के ड्राइवर की बेटी कल्पिता शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की। मां ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस जांच में जुटी।

DM’s Driver’s Daughter Murdered: हाथरस में दिनदहाड़े हुए दिल दहला देने वाले मर्डर ने पूरे इलाके को हिला दिया। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा को बाइक सवार हमलावरों ने मां के सामने ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया। मां चीखती रही, लेकिन बेटी की जान न बच सकी।

https://twitter.com/bstvlive/status/1934095895559393604

क्या है पूरा मामला?

घटना हाथरस के कोतवाली हाथरस गेट थाना क्षेत्र की है, जहां डीएम राहुल पांडेय के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा अपनी मां के साथ स्कूटी पर बाजार से लौट रही थी। जैसे ही वे हाथरस गेट थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी बुलेट बाइक पर सवार दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ गोलियों से घायल कल्पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, और मां के सामने ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई।

वही कल्पिता की मां ने शिकायत में चौंकाने वाला आरोप लगाया है – उन्होंने दावा किया कि हत्या उनके बेटे की पूर्व पत्नी ज्योति के प्रेमी ने करवाई। बताया गया कि तलाक के बाद ज्योति एक साल पहले घर छोड़ चुकी थी। हैरानी की बात यह भी है कि जिस हथियार से मर्डर हुआ, वह ज्योति ने ही घर से चुराया था।

घटना के बाद हाथरस में हड़कंप मच गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

वहीं, पीड़िता की मां का गुस्सा कैमरे पर फूट पड़ा – उन्होंने रोते हुए कहा, “हमारी बेटी को गोलियों से मारा गया, अब आरोपी को भी गोली से मारिए साहब…”

Related Articles

Back to top button