नजरअंदाज न करें बुखार, शहर में बढ़ रहा डेंगू और जापानी बुखार का भी खतरा !

जापानी एनसेफेलिटिस यानी जापानी बुखार ने कुमाऊं में अपने पांव पसार रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से अब तक तीन मौत हो चुकी हैं...

जापानी एनसेफेलिटिस यानी जापानी बुखार ने कुमाऊं में अपने पांव पसार रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से अब तक तीन मौत हो चुकी हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि अब तक दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो चुकी है।

अस्पताल के प्राचार्य ने बताया कि इनमें दो लोग ऊधमसिंह नगर के तो एक केसा कालाढूंगी का था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। पूर्व में जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं उन्होंने कहा कि मौसम के उतार चढ़ाव के चलते कई तरह के रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं किसी को मामूली बुखार है तो किसी को वायरल,टायफस,डेंगू और बेहोशी के दौरे जैसी शिकायतें हैं। कहा कि लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है, वहीं लोगों को टेस्ट करवाने की भी अपील की है ताकि समय रहते उपचार मिल सके।

Related Articles

Back to top button