डॉन ब्रदर्स हत्याकांड :डॉन ब्रदर्स की हत्या पर भड़के ओवैसी, कहा यूपी में नहीं कानून का राज

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर पर नेताओं ने ...

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर पर नेताओं ने अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं। AIMIM के नेता ओवैसी ने इस घटना पर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। अतीक-अशरफ की हत्या बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इसकी निंदा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इससे लोगों का संविधान में यकीन घटेगा। लोग आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ओवैसी ने आगे कहा कि पहले कस्टडी में दरिंदगी की गयी, और अब बेदर्दी से हत्या कर दी गई। गोली चलाने वाले प्रोफेशनल थे। इसके साथ ओवैसी ने इस पूरे घटना क्रम की जाँच करने की मांग की हैं। सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत: संज्ञान ले। सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए कमेटी बनाए। कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच की जाए।

ओवैसी ने जाँच की मांग करते हुए कहा कि इस जांच टीम में उत्तर प्रदेश का कोई अधिकारी न हो। इस पूरे घटना क्रम को सुप्रीम कोर्ट संज्ञान में लेकर अपनी निगरानी में जाँच कराई जाए। पूर्व सांसद ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई हैं। उन्होंने हत्यारों को आतंकवादी करार दिया हैं।

दरअसल प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक और उसके भाई को गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था जहां मीडिया के सामने ही तीन लोगों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। STF के अफसर इस मामले में तीनों से पूछताछ कर रहे हैं।

इस पूरी घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट किया गया हैं। सीएम योगी लगातार इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं। वे लगातार अधिकारियों से पल -पल का अपडेट ले रहे हैं। इस पूरी के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है और पूरे प्रदेश में जगह जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button