रुद्रपुर : नशे में धूत एक सिपाही ने कार से कई लोगो को टक्कर मार दी. जिसमे कई लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आसपास के लोगो ने सिपाही को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. कोतवाली पुलिस आरोपी सिपाही का मेडिकल करा रही है. सिपाही विनोद कन्याल सस्पेंड चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक अपराह्न तीन बजे सिपाही विनोद कन्याल नशे में धूत अपनी कार से भूरारानी रोड से गुजर रहा था तभी सिपाही ने अपनी कार से चार से अधिक लोगो को टक्कर मार दी. जिसमे से कुछ लोगों को मामूली चोट आई है जबकि दो व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की निलंबित सिपाही ने कुछ लोगो को कार से टक्कर मार कर घायल किया है। घायलों का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी. सिपाही का अन्य जनपद में ट्रांसफर हो गया है.