लखनऊ में मनाया गया अर्थ आवर डे, राजभवन और नगर निगम मुख्यालय में लाइटों को किया गया बंद

राजधानी लखनऊ में अर्थ आवर डे मनाया गया. राजभवन में बीती रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक सभी लाईटों को बंद कर दिया गया. वहीं, लखनऊ नगर निगम मुख्यालय की भी लाईटों को एक घंटे तक बंद कर दिया गया. 25 मार्च को पूरी दुनिया में अर्थ आवर डे Earth Hour Day का आयोजन किया जाता है.

लखनऊ- राजधानी में अर्थ आवर डे मनाया गया. राजभवन में बीती रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक सभी लाईटों को बंद कर दिया गया. वहीं, लखनऊ नगर निगम मुख्यालय की भी लाईटों को एक घंटे तक बंद कर दिया गया. 25 मार्च को पूरी दुनिया में अर्थ आवर डे Earth Hour Day का आयोजन किया जाता है. यह अनोखा कार्यक्रम का आयोजन हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को आयोजित किया जाता है. ऐसा करने के पीछे का मकसद दुनिया भर में लोगों को प्रकृति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है.

बता दें वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर संस्था की तरफ से हर साल दुनिया में अर्थ आवर का आयोजन किया जाता है. इसके तहत दुनियाभर के करोड़ों लोग एक घंटे के लिए बिजली की खपत को बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से इसे अर्थ आवर कहा जाता है. अर्थ आवर डे मनाने के पीछे का उद्देश्य प्रकृति के विनाश को रोकना और मानव जाति के भविष्य को बेहतर बनाना है. अर्थ आवर के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को प्रकृति को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाता है.

Related Articles

Back to top button
Live TV