सत्येंद्र जैन की ईडी कस्टडी 13 जून तक बढ़ी, जैन ने कहा उनके घर से कुछ बरामद नहीं हुआ…

मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी हिरासत दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आज 13 जून तक बढ़ा दिया। कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनको दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। ईडी ने सत्येंद्र जैन की ईडी रिमांड पांच दिन बढ़ाने को कोर्ट से मांग की थी। सत्येंद्र जैन ने अदालत में आज ज़मानत याचिका भी दाखिल की। सत्येन्द्र जैन की ज़मानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। सत्येंद्र जैन को ईडी ने 9 दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया.

मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन की ईडी की हिरासत पांच दिन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी की रेड में 2.85 करोड़ कैश और 1.8 किलो सोना बरामद हुआ है। हमको सत्येंद्र जैन को दूसरे आरोपियों के सामने बैठा कर पूछताछ करनी है.

ED ने कहा की जांच अभी शुरुआती दौर में है इसलिए उन लोगों का नाम का खुलासा नहीं कर सकती जिन लोगों से बरामदगी हुई है। इससे जांच प्रभावित हो सकती है। ईडी ने कहा कि जब हमने सतेंद्र जैन को वैभव जैन से कन्फ्रंट कराना चाहते थे तो उन्होंने बीमारी हवाला दे दिया। इससे यह साफ है कि सत्येंद्र जैन जांच में देरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किया था। उन्हें PMLA एक्ट की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था.

सत्येंद्र जैन की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा की ED की कहानियों के आधार पर मैं फैन हो गया हूँ। CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 2016 से जांच कर रही है लेकिन अभी तक मामले में आरोप नहीं तय किया गया है। वहीं सत्येंद्र जैन की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि CBI मामले में 2016 से जांच कर रही है, अभी तक मामले में आरोप नहीं तय किया गया है। ED की कहानियों के आधार का मैं फैन हो गया हूं.

सिब्बल ने कहा कि ED मनी लांड्रिंग की जांच करती है अपराध की जांच करना ED का क्षेत्राधिकार नहीं है। सिब्बल ने कहा कि कैश को शेयर में बदला गया, ED 1.47 करोड़ से अलग जांच नहीं कर सकती है यह उसके क्षेत्राधिकार में नहीं है। सिब्बल ने कहा इतने दिन की कस्टडी में एक बार भी रेड में बरामद रुपयों और सोने के बारे में नहीं पूछताछ नहीं कि गई। सिब्बल ने कहा कि सत्येन्द्र जैन को सिर्फ परेशान करना चाहते है इसी लिए कस्टडी की मांग कर रही है.

वहीं सत्येन्द्र जैन ने कोर्ट रूम में पेशी के लिए जाते हुए उनके घर पर हुई ईडी की रेड और उनके सहयोगियों के यहां बरामद हुए सोने के सिक्कों और रुपये के बारे में कहा कि ईडी झूठ बोल रही है, उनके यहां से ईडी को कुछ नहीं मिला है, उनका कोई सहयोगी नहीं है.

Related Articles

Back to top button