
फ्रॉड मोबाइल गेमिंग ऐप केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने इस कार्रवाई में सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल, नकदी की गिनती चल रही है।
केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि ‘E-Nuggets’ नाम के गेमिंग ऐप और इसके प्रमोटर आमिर खान के आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी ली गई। ईडी ने बताया, ‘‘ परिसरों से अब तक सात करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद की गयी है।
बता दें कि कोलकाता पुलिस ने फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी, और इसी से धन शोधन का मामला सामने आया है। अब एजेंसी इस बात की जांच कर रहा है कि इस ऐप और इसके प्रोमोटरों का संपर्क कहीं चीन के नियंत्रण वाले ऐप से तो नहीं है। बता दें कि 3 सितम्बर को प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी व्यक्तियों द्वारा “नियंत्रित” “अवैध” तत्काल स्मार्टफोन-आधारित ऋण के खिलाफ चल रही जांच के तहत रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री जैसे ऑनलाइन भुगतान गेटवे पर छापा मारा था।