कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तारीख का किया ऐलान, जानें कब होगा चुनाव!

कर्नाटक विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

लखनऊ- कर्नाटक विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा- हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा, और मतदान की गणना 13 मई को होगी. हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है… इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे. क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी. लोग मतदान करने बूथों पर आ जाएंगे.

Related Articles

Back to top button