
बेंगलुरु- चुनाव आयोग आज साढ़े 11 बजे कर्नाटक चुनाव की तारीख़ों का ऐलान करेगा. कर्नाटक में अप्रैल में ही विधानसभा चुनाव होना है. गौरतलब को कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा की सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी ने अभी कुछ दिनों पहले 124 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करेगा। pic.twitter.com/Y7OWBStYXu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
कर्नाटक में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और JDS को 37 सीटें मिली थीं. बाकी सीटें अन्य के खाते में गई थीं. पहले यहां कांग्रेस जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. बाद में जेडीएस के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिए. जिसके चलते यहां भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला था.