एलन मस्क ने Twitter डील कैंसिल करने का किया ऐलान, जानें डील रद्द होने का कारण…

एलॉन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान कर कहा कि वह ट्विटर डील कैंसिल करने जा रहें है साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अग्रीमेंट तोड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं। वहीं एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा

एलॉन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान कर कहा कि वह ट्विटर डील कैंसिल करने जा रहें है साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अग्रीमेंट तोड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं। वहीं एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा

‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट कर रहे हैं।ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया हैमर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा कियाथा। वही मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयर 7 फीसदी तक गिर गए।  बता दे कि कुछ दिन पहले एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था

जिसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने एक साथ मिल कर एलॉन मस्क के ऑफर को ऐक्सेप्ट कर लिया था और ये डील इसी साल पूरी होने वाली थी और अगर ये डील पूरी होती तो Twitter एक प्राइवेट कंपनी बन जाती। वहीं, यह सौदा रद्द हो जाने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह अदालत जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV