एल्विश यादव की आधी रात पुलिस के सामने पेशी, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब, बताया जहर वाली पार्टी का सच !

रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूछताछ की। इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए। DCP,ACP लेवल के अफसरों ने तकरीबन 3 घंटे एल्विश यादव से की पूछताछ। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी और उसे फिर से बुलाया गया है।

नोएडा के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान बताया कि एल्विश यादव से देर रात हुई पूछताछ की गयी है। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी और उसे फिर से बुलाया गया है। रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में स्नेक बाइट मामले में जाँच के लिए 3 टीमें बनाई गई जिसका नेतृत्व ACP कर रहे है। पहले राऊंड की पूछताछ हुई है पूरी हुई अब दोबारा पूछताछ के लिए एल्विश यादव को बुलाया जाएगा।

पकड़े गए 9 सांपों की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने

रेव पार्टियों में सांप,उसके जहर के इस्तेमाल करने में पकड़े गए 9 सांपों की मेडिकल रिपोर्ट आयी है, जिसमें पकड़े गए 5 कोबरा की विष ग्रंथि गायब थी और आरोपियों ने कोबरा सांपों का विष भी निकाला था। विष निकलना और विष ग्रंथि निकालना क्रूरता में आता है। इस आरोप में 7 साल तक की हो सकती है सजा। मेडिकल जांच के बाद सांपों को जंगल में छोड़ा गया।

क्या था पूरा मामला ?

नोएडा पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में सांप के जहर पाए जाने के आरोप में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस के मुताबिक एल्विश तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े हुए थे। मेनका गांधी के एनजीओ के द्वारा एक स्टिंग में ये खबर सामने आई है। उनके द्वारा ही पूरे मामले की शिकायत की गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV