कोबरा कांड के बाद नए विवाद में घिरे एल्विश यादव, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कर रही है जांच

सावन के महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की कड़ी सुरक्षा करने वाले अधिकारियों पर एल्विश यादव की तस्वीर ने सवाल खड़े कर दिए।

वाराणसी- मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादो से पीछा नहीं छूट रहा है। सांप के जहर से नशे मामले में लखनऊ में ईडी की पूछताछ के बाद एल्विश यादव अब एक नए विवाद में घिर गए है। ईडी के पूछताछ के बाद वाराणसी पहुंचे एल्विश यादव ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने एल्विश यादव को वीवीआईपी सेवा प्रदान किया और एल्विश यादव ने विश्वनाथ धाम के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचाई। अपने साथियों के साथ एल्विश यादव की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही उनके इस तस्वीर पर विवाद शुरू हो गया। विश्वनाथ धाम में प्रतिबंधित क्षेत्र में एल्विश की इस तस्वीर को लेकर वाराणसी के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त से शिकायत किया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया जांच का आदेश दिया।

प्रतिबंधित क्षेत्र में एल्विश यादव की तस्वीर से सुरक्षा पर अधिवक्ता ने उठाए सवाल

सावन के महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की कड़ी सुरक्षा करने वाले अधिकारियों पर एल्विश यादव की तस्वीर ने सवाल खड़े कर दिए। एल्विश यादव को तस्वीर को लेकर पुलिस आयुक्त से शिकायत करने वाले अधिवक्ता विश्वनाथ धाम परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया।

उन्होंने मंदिर परिसर में लगातार मोबाइल फोन और तस्वीर लिए जाने पर सवाल खड़ा किया। ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी के.एलजिरसन से अधिवक्ताओं ने मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के एडिशनल सीपी ने मामले में डीसीपी सुरक्षा को जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, इस मामले में जो भी आरोपी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button