‘काशी में बिताया हर पल अद्भुत’ बोले-PM MODI, आज बनारस का मतलब है विकास

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प सशक्त हुआ. मंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के श्लोक हैं. इस मंदिर की भव्यता आकर्षित करती है.काशी में विकास के कार्य लगातार जारी हैं.

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर है.यहां स्वर्वेद महामंदिर का पीएम ने लोकार्पण किया.स्वर्वेद महामंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में बिताया हर पल अद्भुत.

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प सशक्त हुआ. मंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के श्लोक हैं. इस मंदिर की भव्यता आकर्षित करती है.काशी में विकास के कार्य लगातार जारी हैं.

काशी की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला. आजादी के दशकों बाद समय चक्र बदला. सांस्कृतिक प्रतीकों का संरक्षण बहुत जरूरी है.अत्याचारियों ने हमारे प्रतीकों को निशाना बनाया था.काशी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आज बनारस का मतलब है विकास.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करें.डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को जागरुक करें.स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दीजिए.सबसे पहले अपना देश घूमिये फिर कहीं जाइये.गरीब परिवार का सहारा बनिये, मदद करिए. राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button