“हर व्यक्ति चाहता है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें…”, मंच से बोले CM Yogi

लोकसभा चुनाव 2024 में कल तीसरे चरण का चुनाव होना है. और यह देखना दिलचस्प होगा की तीसरे चरण में कौन किसपर भारी होगा. ऐसे में सीएम योगी ने आज शाहजहांपुर में जनसभा की. उन्होनें विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारतीयता पर गर्व होना चाहिए,

लोकसभा चुनाव 2024 में कल तीसरे चरण का चुनाव होना है. और यह देखना दिलचस्प होगा की तीसरे चरण में कौन किसपर भारी होगा. ऐसे में सीएम योगी ने आज शाहजहांपुर में जनसभा की. उन्होनें विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारतीयता पर गर्व होना चाहिए, पीएम मोदी ने पंच प्रण की बात की, गुलामी के प्रतीक को खत्म करना है. आगे सीएम योगी ने कहा बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा और शहीदों के शौर्य से भारत आजाद हुआ है.

आपको बता दें कि सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कहा आज भारत दुनिया का सिरमौर बना हुआ है. जहां सपा महाराणा प्रताप का अपमान करती है, सपा के गुंडे मूर्ति को अपवित्र करते हैं, वहीं इस समय नए भारत में हम महापुरुषों का सम्मान करते हैं. आगे उन्होनें कहा चुनाव परिणाम से गर्मी भी शांत हो जाएगी, हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे, भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया और आज भारत का वैश्विक मंच पर सम्मान बढ़ा हुआ है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई लोकसभा में जनसभा में संबोधन किया. और बोले कि कुछ लोग श्री हरि विष्णु के विरोधी हैं, कुछ लोग राम द्रोही भी हैं, रामलला का दर्शन करने पर कांग्रेस ने कार्रवाई की, पूरे देश में दो ही स्वर गूंज रहा है. उन्होनें आगे कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, दूसरा स्वर जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. हम लोग नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, हर घर नल की योजना लागू हो रही है, गंगा एक्सप्रेस वे भी हरदोई से होकर जा रही है, यह विकास भी है विरासत का सम्मान भी है.

सीएम योगी ने कांग्रेस, सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा सरकार में लोग भूखे मरते थे, पिछली सरकार में स्वास्थ्य सेवा बदहाल थी, आपको आने वाली सहायता में कोई कमीशन नहीं ले सकता, 12 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण हुआ, कांग्रेस के लोग कहते थे की राम हुए ही नहीं, सपा कहती थी अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, कल पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किये, कल अयोध्या में भव्य रोड शो का आयोजन हुआ, प्रभु श्रीराम 500 साल बाद विराजमान हुए, पहले की तरह नहीं कब्रिस्तान के लिए पैसा आएगा, ‘कब्रिस्तान के लिए पैसा आएगा तो श्मशान घाट के लिए पैसा आएगा’, पहले की तरह नहीं की सिर्फ 4 जिलों में ही बिजली आएगी, अब यूपी के सभी जिलों में बिजली आती है.

Related Articles

Back to top button