भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार रात एक तीन मंजिला ईमारत में अचानक धमका हुआ जिससे पूरी ईमारत जमींदोज हो गयी. इसमें सात लोगों की मौत हो गयी और करीब 12 लोग घायल हुए हैं. घटना भागलपुर जिले काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की पूरी जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि एफएसएल की जांच के बाद सही चीजें सामने आएंगी. प्रारंभिक मिली जानकारी के अनुसार घर में पटाखों को बनाया जाता था लेकिन इस प्रकार का धमाका पटाखों से हुआ या कोई और कारण है इसकी सही जानकारी जांच के बाद सामने आएगी.
जिस क्षेत्र में ये घटना हुई है उससे महज 100 मीटर पर ही कोतवाली स्थित है. धमका का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इलाके के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और धमाके की आवाज़ पूरे शहर में सुनाई दी. लोगो को लग रहा था कि भूकंप के झटके है जिसके कारण काफी सारे लोग अपने घरों से बहार निकल आये. लेकिन बाहर आने के बाद सच्चाई जानकार हैरान रह गए.
प्रशासन के मुताबिक राहत और बचाव का काम लगातार चल रहा है घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा है. घायलों में कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी पर डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और रहत कार्य का जायजा लिया.
अब घटना कैसे हुई इसके पीछे क्या कारण है ये तो जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगा. कयास ये भी लगाए जा रहें हैं कि इस घटना में मौतों का आकड़ा और भी बढ़ सकता है.