
मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड के किंग खान की नई फिल्म जवान का फूल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर बड़ा ही धमाकेदार दिख रहा है. शाहरुख खान इस फिल्म में बड़े ही कमाल के दिख रहे हैं. फिल्म में उनके हर शॉट में वो अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं, ये फिल्म मल्टीकॉस्ट दिखाई दे रही है.
फिल्म में शाहरुख के साथ कई एक्ट्रेस का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. लगभग सभी फीमेल कास्ट एक्शन सीन करते हुए दिखाई दे रहीं है. फिल्म एक मीशन बेस्ड लग रही है.फिल्म में डार्क सीन हैं तो ट्रेलर वीडियो के लास्ट में कॉमेडी भी दिखाई दे रही हैं. जवान के ट्रेलर ने फैंस का दिल भर दिया है. 31 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है. कि फिल्म काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है.
फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो ये 7 सिंतबर को यानी की अगले हफ्ते रिलीज होगी. अब लोगों की निगाहें फिल्म के लॉन्च इवेंट को लेकर ज्यादा टिकी हुई है.
खास बात ये भी बता दें कि विदेशों में फिल्म को बड़े स्केल पर रिलीज किया जाएगा. अमेरिका में जवान को अनुमान के हिसाब से 450 से ज्यादा जगहों पर रिलीज किया जाएगा. अभी जानकारी मिल रही है कि दुबई में होने वाले शाहरुख के ट्रेलर इवेंट पर सबकी नजरे बनी हुई हैं.