ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिशेल मार्श और डेविड वार्नर की 144 रनों की मैच जिताने वाली साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में मार्श 89 तो वार्नर ने नाबाद 52 रन बनाये।
जिससे अंकतालिका पर पांचवें स्थान की चल रही दिल्ली कैपिटल्स को जीत की राह पर लौटने में मदद मिली। इस जोड़ी ने संयुक्त रूप से 10 चौके और आठ छक्के लगाए। बता दे कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। वहीं इस मैच में जिसने सबका ध्यान खीचा वह एक दर्शक था जिसने इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कौन से प्लेयर होने चाहिए वह एक पोस्टर पर लिखकर लाया था। जिसके बाद उस दर्शक की पोस्टर के साथ फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।