
लखनऊ– विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही जारी है.सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने सदन में अपनी पार्टी का मोर्चा संभाला. इस दौरान सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि विकास के लिए सरकार पैसा नहीं खर्च कर रही हैं. शिवपाल सिंह ने सदन में अस्पतालों की बदहाली का मुद्दा उठाया.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 24, 2023
➡यूपी विधानसभा में बोले शिवपाल यादव
➡स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है – शिवपाल यादव
➡विज्ञापनों में लगता है विभाग चमक गया- शिवपाल
➡एक्स-रे के नाम पर समय दिया जाता है- शिवपाल#Lucknow @shivpalsinghyad @samajwadiparty pic.twitter.com/3GW2nBvbvd
शिवपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं. स्वास्थ्य विभाग अपने कामों को बस विज्ञापनों में चमका रहा है. शिवपाल ने कहा कि अस्पतालों में अवैध वसूली हो रही है. उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रेजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बहुत छापा मारते हैं लेकिन अधिकारियों पर इसका असर नहीं दिखाई पड़ता.
शिवपाल सिंह और ब्रजेश पाठक के बीच हुई नोकझोंक
सदन में शिवपाल सिंह के सवालों का जवाब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया. इस दौरान शिवपाल सिंह और ब्रजेश पाठक के बीच जमकर नोकझोंक हुई. स्पीकर सतीश महाना ने दोनों नेताओं में बीच-बचाव किया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह लोग ढोंगी समाजवादी हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान सपा विधायक वेल में आकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ नारेबाजी भी की.