
उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया जायेगा। बीते दिनों से चल रही बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।
आज बजट पारित होने के बाद यह सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। भराड़ीसैंण विधानसभा में बुधवार को धामी सरकार का बजट पेश होगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इन बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की धामी सरकार युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए कुछ नया लेकर आएगी।