देश में ओमिक्रोन संक्रमण से पहली मौत, संक्रमितों की संख्या 1270 के पार…

देश में लगातार ओमिक्रॉन वैरियंट का कहर बढ़ता जा रहा है। अब देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1270 के पार हो गई है। वही, खबरो के अनुसार ओमिक्रॉन वैरियंट से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। फिलहाल, महाराष्ट्र सरकार ने मौत की वजह को कोरोना नहीं माना लेकिन उसकी मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला है कि वो ओमिक्रोन संक्रमित था।

वही कई मरीजों को राहत भी मिली है। देश में ओमिक्रॉन से अब तक 374 मरीज स्वस्थ हुए है। देश में 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीज़ों की संख्या 450 दर्ज की गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 320 हुई। वही, केरला 109, गुजरात 97, राजस्थान 69, तेलंगाना 62 केस सामने आए है।

Related Articles

Back to top button
Live TV