डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के निर्देश पर इन दिनों खटीमा में अवैध लकड़ी तस्करी रोकथाम को लेकर वन महकमा लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। उसी कड़ी में प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने खटीमा टनकपुर रोड वन बैरियर पर टनकपुर से आ रहे लकड़ी के तीन ट्रकों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया।
वन विभाग द्वारा जहां तीनों ट्रकों को खटीमा पीलीभीत रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी पर लाया गया वहीं प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक के नेतृत्व में खटीमा व सुरई वन रेंज की वन कर्मियों की टीम ने ट्रक से लकड़ियों को उतारकर पपत्रों के आधार पर लकड़ियों की जांच की। फिलहाल वन विभाग को लकड़ी के ट्रकों के वन विभाग द्वारा जारी परमिट सही पाए गए है। लेकिन लकड़ी को पपत्रों के आधार पर वन महकमा ट्रकों की लकड़ी को उतार कर उनकी नपत कर रहा है।
फिलहाल इस मामले पर प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक ने बताया की वन महकमा अवैध लकड़ी पातन पर रोक लगाने के उद्देश्य इन दिनों लगातार खटीमा क्षेत्र में रेंडम चेकिंग अभियान चला रहा है। जिसके तहत वन विभाग ने टनकपुर रोड स्थित वन बैरियर पर टनकपुर से आ रहे लकड़ी के तीन ट्रकों को रोककर उनकी रेंडम चेकिंग की है। ट्रकों पर लदे लकड़ी के लट्ठों की नपत वन कर्मियों द्वारा की जा रही है। लकड़ी गलत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करी रोकथाम हेतु लगातार खटीमा क्षेत्र में अपने रेंडम चेकिंग अभियान को जारी रखेगा।