
कोसीकलां क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. जहा आशिक की चाह में पत्नी ने सोते हुए अपने पति अमन पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पति की दर्दनाक मौत, मामला कोसीकलां क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक महिला ने अपने पति को जिंदा जला दिया। प्रेम की चाहत में महिला इतना गिर जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. महिला ने अपने प्रेमी के खातिर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया,
महिला के पति को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दी,आरोपी महिला के किसी युवक से प्रेम संबंध हैं. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
मीनानगर इलाके में एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए प्रेम प्रसंग में बाधक बने अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला,पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है,आरोपित महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है महिला से पूछताछ की जा रही है.