Lucknow : लोहिया अस्पताल में 100 रुपये में बनेगा पर्चा, नहीं मिलेंगी फ्री दवाएं, न होगी फ्री जांच…कई नए नियम आज से  लागू

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में आज से कई नए नियम लागू हो रहें है । बता दें लोहिया अस्पताल को लोहिया संस्थान में विलय के बाद भी यहां एक रुपये के पर्चे पर मरीजों का इलाज हो रहा था। लेकिन आज से लोहिया के ओपीडी का पर्चा 1 रुपए की बजाए 100 रुपए का हो गया। साथ ही अब इलाज और दवाओं के लिए मरीजों को शुल्क भी देना होगा।

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में आज से कई नए नियम लागू हो रहें है । बता दें लोहिया अस्पताल को लोहिया संस्थान में विलय के बाद भी यहां एक रुपये के पर्चे पर मरीजों का इलाज हो रहा था। लेकिन आज से लोहिया के ओपीडी का पर्चा 1 रुपए की बजाए 100 रुपए का हो गया। साथ ही अब इलाज और दवाओं के लिए मरीजों को शुल्क भी देना होगा।

बता दें, अस्पताल- लोहिया संस्थान का 2 साल पहले विलय हुआ था। दरअसल, लोहिया संस्थान को MBBS की मान्यता देने को पास में संचालित लोहिया अस्पताल को संयुक्त रूप से जोड़कर इन दोनों का विलय कर दिया गया था। विलय के 2 साल बाद नए नियम लागू होने थे।

बता दे कि पूरे प्रदेश से लोहिया में इलाज कराने लोग आते हैं ऐसे में जांच,दवा में शुल्क लगने पर मरीजों की परेशानी बढ़ेगी। क्योकिं मरीजों को अब अस्पताल में भर्ती होने पर 250 रुपए प्रतिदिन शुल्क देना होगा, साथ ही अब नहीं मिलेंगी फ्री दवाएं,न होगी फ्री जांच।

Related Articles

Back to top button
Live TV