सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले लखनऊ से गिरफ्त्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करते थे लाखो की ठगी

लखनऊ : सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया और आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दे कि आरोपी पवन वर्मा, रेलवे डाक विभाग में रेलवे मेल सर्विसेस में जीपीओ में कार्यरत है. वहीं आकांक्षा श्रीवास्तव और मोहित खरे, भी इस गिरोह के सदस्य हैं, जिनके माध्यम से आरोपी पवन फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कराता था.

आपको बताते चले की रेलवे और डाक विभाग से सम्बन्धित यदि कोई व्यक्ति आता था तो उनसे बातचीत करने के लिए पवन वर्मा को उस विभाग का बड़ा अधिकारी बनाकर डीलिंग करता था. खाद्यनिगम और आई0आर0सी0टी0सी0 विभाग में भर्ती से सम्बन्धित यदि कोई व्यक्ति आता था तो उसे बस्ती निवासी आनन्द मिश्रा डील करता था.

एस0बी0आई0, सी0आई0सी0एफ0 विभाग में भर्ती से सम्बन्धित कार्य के लिए बरेली निवासी कुलवीर सिंहानिया व राजस्थान निवासी महिपाल डील करते थे. यह सभी लोग सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख से 20 लाख रूपये प्रति व्यक्ति लेते थे. एसटीएफ फरार लोगो की तलाश कर रही है. राहुल सिंह, पवन वर्मा, अजीत सिंह और अंकित श्रीवास्तव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ ने चारबाग इलाके से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्त्तार आरोपियों से 49 अदद कूटरचित विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र और 6 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए है.

Related Articles

Back to top button