Ghaziabad: होटल से ऑनलाइन अश्लील चैटिंग रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद में होटल से ऑनलाइन अश्लील चैटिंग रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दो महिलाओं समेत युवक को किया गिरफ्तार। मास्टरमाइंड अनुज त्यागी फरार।

Ghaziabad: साइबर अपराध और अश्लीलता के खिलाफ अभियान चलाते हुए गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने शहर के एक होटल पर छापा मारकर मोहित कुमार नामक युवक समेत दो महिलाओं शिवानी और खुशी गौतम को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर Stripchat.com जैसी वेबसाइट के जरिए न्यूड वीडियो कॉल्स और अश्लील चैटिंग कर मोटी रकम कमाने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, ये रैकेट पिछले एक महीने से होटल के एक कमरे में चल रहा था। गिरफ्तार महिलाएं न्यूड होकर वेबसाइट पर लाइव आती थीं और ग्राहकों से आपत्तिजनक बातें कर उन्हें लुभाती थीं। जांच के दौरान पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और सेक्स टॉयज बरामद किए हैं, जिन्हें अपराध में इस्तेमाल किया जा रहा था।

इस गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड अनुज त्यागी और उसका साथी राज फिलहाल फरार हैं। पुलिस का दावा है कि अनुज और राज गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी ऐसे कई ऑनलाइन रैकेट चला रहे हैं। जल्द ही इनके नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हैं।

मुख्य बिंदु:

  • होटल में चल रहा था ऑनलाइन सेक्स चैटिंग का धंधा
  • महिलाएं न्यूड होकर वेबसाइट पर करती थीं लाइव चैट
  • लैपटॉप, मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
  • मास्टरमाइंड अनुज त्यागी और राज अभी फरार
  • पुलिस को नेटवर्क के बड़े विस्तार का शक

पुलिस अब इस पूरे गिरोह की कड़ियां जोड़कर डिजिटल ट्रांजैक्शन और IP एड्रेस के जरिए बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह देश के अन्य हिस्सों में भी फैला हो सकता है।

Related Articles

Back to top button