गाजियाबाद: गाड़ी चोर गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चार वाहन किए बरामद…

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से गाड़ियों को फाइनेंस कर उन्हें दूरदराज के इलाकों में भेज दिया करता था। पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फाइनेंस कर आई हुई चार वाहन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उनके पास से पांच आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

जिनका इस्तेमाल यह लोन सैंक्शन कराने के लिए करते थे। पुलिस की माने बीती रात चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया उनकी निशानदेही पर पास के ही एक पार्किंग से खड़ी चार गाड़ियां बरामद की गई हैं यह गैंग बड़े ही शायराना अंदाज से दस्तावेजों के आधार पर एक फाइल तैयार कर आता फिर बैंक में लोन के लिए अप्लाई करता लोन सैंक्शन कराने के लिए फील्ड ऑफिसर को सर्वे के लिए भेजा जाता था।

उस सर्वे ऑफिसर से अपनी सांठगांठ कर रिपोर्ट ओके करा लेते थे बैंक से लोन के संख्या होने के बाद गाड़ी को देखकर लोहवान पर खरीद लेते थे बाद में इन्हीं वाहनों को ग्रामीण इलाकों में भोले भाले लोगों को भेज दिया करते थे बैंक को लोन की प्राप्ति नहीं होती थी। तब इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा होता था गैंग के सदस्यों की माने तो वह एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक के अलावा निजी बैंकों का ही इस फर्जीवाड़े में लोन सेक्शन कराने का इस्तेमाल किया करते थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV