घोसी उपचुनाव: सपा डेलिगेशन ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, राजेंद्र चौधरी बोले- भाजपा के इशारे पर पुलिस और प्रशासन फैला रहा आतंक

घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। घोसी उपचुनाव सीट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। समाजवादी पार्टी का आरोप है घोसी उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन आतंक फैलाने का काम कर रही है।

लखनऊ. घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। घोसी उपचुनाव सीट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। समाजवादी पार्टी का आरोप है घोसी उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन आतंक फैलाने का काम कर रही है। कोपांगज इंस्पेक्टर द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को बेवजह डराया धमकाया जा रहा है। भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रशासन हर हथकंडा अपना रहा है। सपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कोपांगज इंस्पेक्टर अमित मिश्र को हटाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्य डेलिगेशन शिकायत करने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा। सपा डेलिगेशन ने घोसी उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की और मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। सपा महासचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा हर चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कहा है कि अपनी निष्पक्षता प्रदर्शित करें उसकी गारंटी दे। विधानसभा चुनाव, नगर निकाय, चुनाव, नगर पंचायत चुनाव और अब घोसी उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन आतंक फैलाने का काम कर रहे है।

राजेंद्र चौधरी ने कहा पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है लोगों को डराया धमकाया जा रहा है थाने में जबरन बैठाया जा रहा है। बिजली कर्मी लोगों के घरों पर जाकर लाइट काटने की धमकी दे रहे है। मुस्लिम मतदाताओं को फर्जी केस में फसाने की उनकी बाइक ट्रैक्टर जबरन जप्त किए जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपने जा रहे है।

सपा महासचिव ने कहा हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि वह व्यवस्था करें क्योंकि वह उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है ताकि वहां पर निष्पक्ष चुनाव हो सके। मतदाताओं को भय मुक्त व संवैधानिक तरीके से मतदान करने दिया जाए क्योंकि यह निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है। अमित मिश्रा इंस्पेक्टर कोपागंज द्वारा लोगो पर फर्जी केस लगाया जा रहा है धमकाया जा रहा है निर्वाचन आयोग संज्ञान लेकर उनको वहां से हटाने का काम करें।

Related Articles

Back to top button
Live TV