
कानपुर के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जीका वायरस के 2 मामले मिले है। लखनऊ में एक केस हुसैंनगज और दूसरा केस कृष्णानगर की एलडीए कॉलोनी से सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य टीम जीका वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है।
आपको बता दे कि प्रदेश में जीका वायरस के अब तक कुल 111 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बाद भी जीका वायरस तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीका वासरस की रोकथाम को लेकर कानपुर की तर्ज पर लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने के आदेश दिये है।
इसके अलावा कन्नौज में भी जीका वायरस का केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा हैं कि जीका सीमित इलाके में है और इससे डरने की जरूरत नहीं है.