
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को करीब 32 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक निवेश प्रस्ताव जुटाने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS-2023) का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की यूपी सरकार ने साहस का परिचय कराया है. अगले 3 दिन यूपी के 3 सालों के लिए शुभ है.
Addressing the UP Global Investors' Summit in Lucknow. https://t.co/K82UHhNjDM
— Amit Shah (@AmitShah) February 10, 2023
उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा की निवेश लाने में यूपी सरकार सफल हो रही है और एक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है.शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर से यूपी का विकास हो रहा है. बेहतर कानून व्यवस्था से यूपी में निवेश आ रहा है.
पूर्व की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए गृहमंत्री ने कहा की पहले यूपी के लोगों को निराशा हाथ लगती थी. आज यूपी की सरकार त्वरित फैसले लेने में सक्षम है, इस इंवेस्टर्स समिट देश का भाग्य बदलेगा. यूपी हर क्षेत्र में नंबर वन बन रहा है.
गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन में यूपी सारकर को इस आयोजन पर बधाई देते हुए कहा की आज पूरी दुनिया से निवेशक यूपी आए है, यह इन्वेस्टर समिट प्रदेश का भाग्य बदलने वाला है.