बच्चे के लिए भगवान बनी डाक्टर, ऑक्सीजन मशीन काम न करने पर खुद की सांसे देकर बचाई जान, लोग बोले ये है धरती के भगवान…

डाक्टर को धरती का भगवान ऐसे ही नहीं कहा जाता। आगरा के एत्मादपुर में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु को अपनी सांसें देकर जीवित करने का प्रयास करती एक महिला चिकित्सक ने इसे सार्थक किया है। इधर बच्चे की माँ पीड़ा से कराहते कराहते बेसुध पड़ी नयी जिंदगी की आस में डाक्टर को एकटक देखे जा रही थी। उधर महिला चिकित्सक तब तक कोशिश करती रही जब तक नवजात की किलकारी नहीं गूजी। डाक्टर के प्रयास ने एक नवजात को जीवन प्रदान कर दिया।

मामला एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुशबू नाम की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन नवजात सांस नहीं ले रही थी फिर ऑपरेशन थिएटर में प्रसव करा रहीं डॉ. सुरेखा द्वारा नवजात को मशीन से ऑक्सिजन देने का प्रयास असफल होने पर डॉ सुरेखा ने नवजात को अपने मुंह से लगाकर सांस देना शुरू कर दिया।

यह देख वहां मौजूद स्टाफ हतप्रद रह गया। एक स्टाफ ने इसका वीडियो बना लिया। डॉ. सुरेखा खून से लथपथ नवजात को मुंह से सांस देने के साथ साथ सीने पर पम्प कर रही थीं और आखिरकार वे नवजात को जीवन देने में सफल रहीं। नवजात की सांस लौटने पर डॉ सुरेखा के चेहरे पर भी एक अलग खुशी और चमक थी। तो वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button