गोरखपुर: गुरुद्वारे में बोले CM Yogi- गुरु तेग बहादुर ने की देश की रक्षा, जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उठाई थी आवाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों का दौरा करेंगे। सीएम आज गोरखपुर, आगरा और मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे। गोरखपुर में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आगरा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों का दौरा करेंगे। सीएम आज गोरखपुर, आगरा और मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे। गोरखपुर में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आगरा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

सीएम योगी सोमवार को तीन जिलों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी जटाशंकर गुरुद्वारा पहुंचे। यहां गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जटाशंकर गुरुद्वारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जबरन सनातन धर्म को नष्ट किया जा रहा था। औरंगजेब के शासन काल में गुरू जी आवाज बने। औरंगजेब के अत्याचार को मिटाया। औरंगजेब के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी। गुरु तेग बहादुर ने देश की रक्षा की। जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई थी।

इससे पहले सीएम योगी ने गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। CM योगी ने लगभग 600 फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने फरियादियों के साथ आए बच्चों को चॉकलेट भी दिया। बता दें, सीएम योगी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV