Gorakhpur: CM योगी ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पखारे पैर और चुनरी भेंट कर कराया भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां दुर्गा की स्वरूप कन्याओं का पूजन किया। सीएम योगी ने कन्याओं के पैर पखारने और चुनरी भेंट करने के बाद भोजन कराया। बता दें, गोरखनाथ मंदिर में हर साल नवरात्रि की नवमी तिथि पर आयोजन किया जाता है।

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां दुर्गा की स्वरूप कन्याओं का पूजन किया। सीएम योगी ने कन्याओं के पैर पखारने और चुनरी भेंट करने के बाद भोजन कराया। बता दें, गोरखनाथ मंदिर में हर साल नवरात्रि की नवमी तिथि पर आयोजन किया जाता है।

सीएम योगी ने कन्या पूजन और कन्या भोज के बाद देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा 15 लाख भक्त अयोध्या पहुंचे हैं। हर जगह श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था है। सभी जिलों में दुर्गा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

बता दें, कन्या पूजन से पहले सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ मंदिर में देवी के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना भी की।

Related Articles

Back to top button