बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार चुने गए महागठबंधन के नेता

बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब नए सरकार के गठन की तैयारी भी कर ली है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से इस्तीफा सौंपने के बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब नए सरकार के गठन की तैयारी भी कर ली है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से इस्तीफा सौंपने के बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंपने के बाद 160 विधायकों के समर्थन की राज्यपाल को चिट्ठी दी, उसके बाद नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है।

नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफी सौंपने के बाद सीधे रावड़ी देवी के आवास पर पहुंच कर कांग्रेस, आरजेडी सहित अन्य विधायकों से मिलकर नए सरकार के गठन की तैयारी  कर ली। नीतीश के समर्थन में आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव भी लगभग 115 विधायकों का समर्थन के साथ नीतीश कुमार के पास पहुंज गए। सभी से बात चीत के बाद जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता चुन लिया है।

इधर भाजपा  पटना में अपने मंत्रियों और विधायकों की मीटिंग बुलाकर आगे की रणनीती पर चर्चा कर  रही है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जनता ने NDA को जनादेश दिया था, नीतीश ने बिहार की जनता के साथ धोखा दिया है, संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया है, बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है। आगे उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने जनमत के साथ खिलवाड़ किया है। धोखा देने वालों को जनता जवाब देगी।

https://www.youtube.com/watch?v=zfk2QKy0Phw&t=1s

Related Articles

Back to top button
Live TV