ग्रेटर नोएडा : CRPF कैम्प में गृहमंत्री ने किया पौधरोपण,15 नए भवनों का भी उद्घाटन

पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है. वृक्षारोपण अभियान कुंभ की तरह है.

ग्रेटर नोएडा- गृहमंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा के CRPF कैम्प पहुंचे. CRPF कैम्प में गृह मंत्री ने पौधरोपण किया. अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. इसी के साथ CRPF के 8 परिसरों में 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन हुआ. 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि CRPF जवानों की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. दिसंबर तक 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है. वृक्षारोपण अभियान कुंभ की तरह है. आज 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा.
सुरक्षा को बनाए रखने में CRPF का योगदान है. भारत आज प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

पौधे लगाने के साथ-साथ संरक्षित करना जरूरी है. 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था. असंभव दिखने वाले को पूरा कर रहे. अब तक 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके है. पर्यावरण संरक्षण के लिए काम जारी है.

Related Articles

Back to top button