गुजरात ATS ने करोड़ों की हेरोइन बरामद की है। दरसल, एटीएस ने मोरबी के जिंजुड़ा गांव से 600 करोड़ रुपए की हेरोइन को कब्जे में लिया है। इस मामले में ATS ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से पूछताछ जारी है। गुजरात DGP आशीष भाटिया ने बताया कि ATS ने मोरबी में छापेमारी के दौरान 120 किलो हेरोइन ज़ब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 650 करोड़ रुपए है। इस छापेमारी में 3 आरोपी पकड़े गए हैं। इस खेप को IPL के दौरान लाया गया जिसे सलाया में रखा गया था। FIR दर्ज़ करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस तस्करी में एक पाकिस्तानी तस्कर भी लिप्त है। ये राजस्व खुफिया निदेशालय के एक 2019 के मामले में वांटेड अपराधी है जिसमें 227 किलो हेरोइन पकड़ा गया था। आज जो हेरोइन पकड़ा गया है, उसको नाव के माध्यम से गुजरात के सलाया लाया गया था।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9 हजार करोड़ रुपए है। इस तस्करी से संबंधित कुछ अफगान नागरिकों की भी तलाश की जा रही है। इस छापे के बाद दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, गांधीधाम, मांडवी में भी छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है।