हमीरपुर से होकर गुज़रने वाले नेशनल हाइवे 34 पर आज सुबह फिर एक हादसा हुआ है। जिसमें एक छात्र की मौत हुई है। जबकि दूसरा गंभीर हालत में कानपुर रेफर हुआ है। हरकत में आई पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास हुआ है। जहाँ नारायणपुर से बाइक पर सवार होकर कोचिंग के लिए सुमेरपुर आ रहे दो छात्रों को एक अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मारी है। बाइक पर छात्र विकास साहू और चंद्रप्रकाश सवार थे जो नारायणपुर के रहने वाले हैं। इस हादसे में विकास साहू की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चंद्रप्रकाश को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।
राहगीरों और नारायणपुर के रहने वाले जीत सिंह यादव के अनुसार आज सुबह कोहरा था। ऐसे में तेज़ रफ़्तार लोडर ने कोचिंग के लिए सुमेरपुर जा रहे बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी है। आज जिस तरह का हादसा हुआ है। इस तरह का हादसा आये दिन होता रहता है। जिसपर रोक के लिए ना तो गाँव के पास ब्रेकर ही है और ना ही प्रशासन कोई और इंतज़ाम कर रहा है।
फिलहाल हरकत में आई सुमेरपुर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ड्राइवर को लोडर के साथ पकड़ लिया है। अब पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।