इंडियन क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कस्टम विभाग द्वारा जब्त की गई घड़ी को लेकर बयान दिया। हार्दिक ने कहा कि मैं स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क काउंटर पर खुद के साथ लाए गए सामानों के बारे में जानकारी देने और आवश्यक सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए गया था। उन्होने अपने बयान में कहा कि जिन घड़ियों की कीमत के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि कीमत पांच करोड़ है दरअसल उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
आपको बता दें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। हार्दिक पांड्या UAE से भारत लौट रहें थे तभी कस्टम विभाग के आधिकारियों ने हार्दिक पांड्या को रोक लिया। हार्दिक पांड्या के पास घड़ी के इनवॉइस नहीं थे।इसके साथ ही उन्होंने न ही इन घड़ियों को डिक्लेयर किया था। बताया जा रहा है कि घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये थी। हार्दिक पंड्या अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। 27 वर्षीय इस ऑलराउंडर का घड़ियों के प्रति शौक किसी से छिपा नहीं है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप में भी ज्यादा कुछ कर नहीं पायें। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से बहुत ही खराब रहा है। उनके बल्ले से ना तो रन निकल रहे हैं और ना ही वो गेंदबाजी कर पा रहे हैं।