हरिद्वार के जिला अस्पताल में मरीजों से ठगी का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में एक ठग ने एक बीमार महिला से आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर दो हजार रूपए ठग लिए। महिला के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। हालांकि ठग कौन है और कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
अस्पताल परिसर में ही मौजूद एक शख्स ने कहा कि वो उनका प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज करा देगा। ठग के झांसे में आकर महिला के परिजनों ने उसे दो हजार रुपए दे दिए। ठग इतना शातिर था कि उसने अस्पताल के डॉक्टरों से बीमार महिला को अपनी मां बताकर प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने की गुहार तक लगा डाली। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर नहीं किया और अगले दिन समय सारिणी के अनुसार अस्पताल आने की बात कही।
दो हजार रुपए ठगे जाने पर महिला के परिजनों ने सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा से मामले की शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लेकर जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी ठग सीसीटीवी कैमरे में डॉक्टरों से बात करता हुआ नजर आया। सब कुछ साफ होने पर डॉ चंदन मिश्रा ने ठगी का शिकार हुए महिला के परिजनों को पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। उसके बाद न तो इस मामले की कोई पुलिस शिकायत की गई और न ही महिला इलाज कराने अस्पताल पहुंची।