UKSSC पेपर लीक मामले को लेकर हरीश रावत नें सरकार को घेरा, बोले- निष्पक्ष जांच कराना सीएम की जिम्मेदारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलें में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है. आज कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत नें अल्मोड़ा में एक प्रेस कांफ्रेस की और सरकार को घेरा.

डेस्क: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलें में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है. आज कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत नें अल्मोड़ा में एक प्रेस कांफ्रेस की और सरकार को घेरा. अल्मोड़ा के गरुडाबाज में मुंशी हरिप्रसाद के नाम से बन रहे शिल्प उन्नयन संस्थान का काम राज्य सरकार द्वारा बंद किए जाने को लेकर वह कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपवास करेंगे. इसी के साथ उन्होनें UKSSC पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस का कहना है कि हाकम सिंह संस्कृति उत्तराखंड में भाजपा की पहचान बन चुकी है. भाजपा का ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं है जिसकी फोटो हाकम सिंह के साथ नहीं हो. पूर्व सीएम नें कहा कि जनता को लग रहा है कि प्रदेश सरकार एसटीएफ को निष्पक्ष रूप से जांच नहीं करने देगी. इस जांच को एसटीएफ के स्थान पर सीबीआई को सौंप देनी चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि इस मामलें की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी सीएम की है.

प्रदेश मे हो रही अग्नीवीरों की भर्ती को लेकर उन्होनें केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होनें अग्नीपथ योजना को बर्बादी का पथ बताया और कहा कि अग्निवीर योजना के नाम से प्राइवेट आर्मी के लिए रिक्रूट तैयार किए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत नें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को बधाई देते हुए कहा की उन्होंने अग्निवीर योजना की भर्ती पर सवाल उठाए हैं. लेकिन वो असली बधाई के पात्र तब होंगे जब वो खुद कहेंगे कि कि अग्निवीर योजना बेकार है.

Related Articles

Back to top button