हरियाणा: रोडवेज बस और कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत, 11 घायल !

जयपुर हाईवे पर बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सलावास के पास जयपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस से लाल क्रेटा कार टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा सवार 5 युवकों...

जयपुर हाईवे पर बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सलावास के पास जयपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस से लाल क्रेटा कार टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा सवार 5 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पतराम पुत्र महेश (25), भूदेड़ पुत्र सचिन (25), बललूराम पुत्र सोनू (24), सेठी पुत्र कपिल (20) और सेठी गांव लधुवास निवासी नितेश (21) के रूप में हुई है।

हादसा इतना खतरनाक था, कि आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि युवक के अंग भी इधर-उधर पड़े मिले। बस में सवार 11 लोग घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर और बावल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एक लाल रंग की क्रेटा कार गुरुग्राम की तरफ से जयपुर की ओर जा रही थी। इस बीच उनका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से वह जयपुर के रोड पर आ गया। यही कारण रहा कि सामने से सुनते ही हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस से टकरा गई। घटना में डीएसपी उम्मेद लोहान समेत भारी पुलिस कर्मी मौजूद हैं।

ये लोग हुए घायल : अलवर जिला निवासी गौरव कुमार, बिलासपुर के पाथरेड़ी गांव निवासी सुमन, झज्जर निवासी लक्ष्मी, नंगल चौधरी निवासी सरोज, जिला सीकर के गांव जुगलपुरा निवासी राजेंद्र पवार। रेवाड़ी के झाबुआ गांव निवासी सोमदत्त, दिल्ली निवासी रामचंद्र. इनमें दिल्ली निवासी मनीष कुमार, दिल्ली के सुल्तान पुरी निवासी हजारीलाल, सीकर के गांव राजपुरा निवासी रामेश्वर और दिल्ली निवासी मांगलाल के नाम भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV