Haryana Election Result 2024 : हरियाणा में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. 90 सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत 1,031 कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा. यहां 67.90% वोटिंग हुई थी. हॉट सीट पर उतरे VVIP कैंडिडेट्स में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), विपक्षी नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), विनेश फोगाट (जुलाना), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी (JJP) के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), आप (AAP) के अनुराग ढांडा (कलायत) और तोशाम से पूर्व MP और BJP नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं.
Haryana Election Result 2024: कांग्रेस की जीत, बीजेपी सिमटी…
नौ बजे की शुरुआती मतगणना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. हरियाणा में 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. Congress को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस 56 , BJP 23, INDL 02 और 11 सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.