स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, देश में कम हो रहे कोरोना के मामले, ओमिक्रॉन वैरियंट से सतर्क रहने की दी सलाह…

कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया,10000 एक्टिव केस वाले 2 राज्य है। महाराष्ट्र और केरल में एक्टिव केस। देश के 55 फीसद मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं। देश में इस वक्त कोविड के 99,763 सक्रिय मामलों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले एक महीने से कोरोना के केस घट रहे हैं। देश के 18 जिलों में स्थिति ठीक नहीं है। 18 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 49% जनसंख्या को लगा डबल डोज।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि, 29 देशों में ओमिक्रॉन के 373 केस है। कोरोना के वैरियंट ओमिक्रॉन के 5 गुना ज्यादा संक्रामक होने की आशंका है। ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेज फैल सकता है।

Related Articles

Back to top button