पंजाब में हाईटेक होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, सभी जिलों में बनेंगे क्रिटीकल केयर यूनिट

पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक करने के लिए मान सरकार ने बड़ा एलान किया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब के नए मेडिकल कॉलेज व क्रिटीकल केयर यूनिट खोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जरूरी फंड मुहैया कराया जाएगा.

अमृतसर- पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक करने के लिए मान सरकार ने बड़ा एलान किया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब के नए मेडिकल कॉलेज व क्रिटीकल केयर यूनिट खोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जरूरी फंड मुहैया कराया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया से मुलाकात करते पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह

इसके साथ ही पंजाब की मांग पर 388 किस्मों की जरूरी दवाओं व 42 कैंसर रोकथाम दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण संबंधी कार्रवाई भी होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख एल मांडविया ने पंजाब के सभी जिलों के लिए क्रिटीकल केयर यूनिट बनाने को मंजूरी दी है. इस संबंधी पंजाब सरकार को जल्द प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजेगी.

डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने पंजाब में सेहत क्षेत्र से जुड़े सभी मसलों पर विस्तार चर्चा की. डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सकारात्मक रवैये को देखते हुए उम्मीद है कि पंजाब में सेहत क्षेत्र में और सुधार आएगा. जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.

Related Articles

Back to top button