कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की दिल्ली की CBI कोर्ट में सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में दिल्ली की CBI कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बता दे कि CBI ने आरोप पत्र में 6 पुलिसकर्मियों को हत्या की साजिश रचने,सबूत नष्ट करने का दोषी माना था। वहीं मनीष गुप्ता की पत्नी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में दिल्ली की CBI कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बता दे कि CBI ने आरोप पत्र में 6 पुलिसकर्मियों को हत्या की साजिश रचने,सबूत नष्ट करने का दोषी माना था। वहीं मनीष गुप्ता की पत्नी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।

बता दें कि बीते साल कानपूर का प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता किसी कार्यवश गोरखपुर गया था। यहां व्यवसायी ने होटल में एक कमरा बुक कर रात्रि-विश्राम के लिए ठहरा हुआ था। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी आते हैं और किन्ही कथित परिस्थितियों में पुलिस कर्मी और मृतक मनीष गुप्ता के बीच झड़प होती है। परिणाम यह होता है कि इस झड़प में कथित रूप से पुलिस की मार के चलते व्यापारी की मौत हो जाती है।

बहरहाल, मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी इंस्पेक्टर JN सिंह को बर्खास्त कर दिया गया और वर्तमान में वह जेल में बंद है। मामले में CBI की जांच हुई जिसके बाद इंस्पेक्टर JN सिंह समेत सभी 6 आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण तब गोरखपुर में तैनात था। बता दें कि मनीष तिवारी हत्यकांड मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Related Articles

Back to top button