सावन के महीने में सभी जगह भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 4 जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों, भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। भार बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 27 और 28 तारीख को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, कुमाऊं व गढ़वाल में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।