गुवाहाटी- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कायर हैं. वह दिल्ली विधानसभा में प्रतिरक्षा के घूंघट के पीछे छिपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सफेद झूठ बोल रहे हैं. वह मुक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर मुक्ष पर भ्रष्टाचार का एक भी केस है तो अरविंद केजरीवाल इसे साबित करें. अगर वह नहीं साबित कर पाते हैं तो उन पर भी वैसा मुकदमा चलेगा जैसा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर चल रहा है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 31, 2023
➡असम सीएम @himantabiswa बयान
➡अरविंद केजरीवाल एक कायर हैं- हिमंत बिस्वा
➡जो प्रतिरक्षा के घूंघट के पीछे छिपे हुए हैं-हिमंत
➡अरविंद केजरीवाल सफेद झूठ बोल रहे हैं-हिमंत
➡मैं उन पर वैसे ही मुकदमा करूंगा- हिमंत
➡जैसे मनीष सिसोदिया के साथ किया था-हिमंत#Delhi pic.twitter.com/GrB0yOcTuf
गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के दौरान भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने नारायण राणे, हिमंत विश्व सरमा और शुभेंदु अधिकारी का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया था कि ये लोग भ्रष्टाचार में शामिल थे, इसलिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. हेमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल के इसी बयान पर पलटवार करते हुए उपरोक्त बात कही थी.